कंप्यूटर का महत्व एवं प्रयोग

आज के जीवन में कंप्यूटर का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है वैसे तो कंप्यूटर मूलतः है बहुत जटिल घड़ी गणितीय गणना के लिए बनाया गया था लेकिन आज हम उसके अतिरिक्त बहुत से काम कंप्यूटर से कर सकते हैं जैसे किताब बनाना कारखाने मशीन नियंत्रित करना रेलवे हवाई यात्रा का आरक्षण इत्यादि करना कंप्यूटर अब हमारे जीवन में हर क्षेत्र में कार्य आता है जैसे व्यापार शिक्षा मनोरंजन आदि सेवाएं कंप्यूटर से सबसे ज्यादा क्रांति संचार क्षेत्र में आएगी आज हम दुनिया के किसी भी होने पर तुरंत संपर्क स्थापित कर सकते हैं आज के युग में इंटरनेट यह जीवन का प्रमुख अंग हो चुका है इसी प्रकार कंप्यूटर के निम्न लाभ हैं काम बहुत अच्छी तरीके से हो जाता है वंचित कार्य हम बहुत तेजी से कर लेते हैं किसी व्यक्ति विशेष पर निर्भर नहीं होना पड़ता जटिल कागजी कार्य से मुक्ति एक जगह से सभी क्षेत्र का नियंत्रण जैसे एजुकेशन कानून संचार उद्योग रेलवे बैंकिंग सैन्य शक्ति मनोरंजन विज्ञान और टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग आदि

Comments

Popular

input device

How to change blogger Background Image on blogger